Why Sardar Patel Mother Angry on Him: भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को यूं ही लौह पुरूष (Iron Man of India) नहीं कहा जाता। ऐसे कई मौके आए थे, जब सरदार पटेल (Sardar Patel) के धारदार आंदोलनों के चलते अंग्रेजों को अपने फैसले वापस लेने पड़े थे। ऐसा ही एक आंदोलन 1924 में हुआ, जब ब्रिटिश हुकूमत ने तो अपने कदम पीछे खींच लिये, मगर कामयाब होकर सरदार पटेल जब घर वापस आये तो उनकी मां बेहद नाराज थीं...क्या थी मां की नाराजगी की वजह, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...