धरती से जल्‍द टकरा सकता है रूस का विशाल जासूसी उपग्रह | Military Satellite Weighs About 20 Tons

Amar Ujala 2021-12-31

Views 5

#Russia #Earth #Satellite #Alert
रूस का एक जासूसी सैन्‍य उपग्रह आने वाले कुछ सप्‍ताह में धरती से टकरा सकता है। रूस ने पिछले दिनों इस उपग्रह लॉन्‍च को 'सफल' करार दिया था। वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस उपग्रह में गड़बड़ी आ गई है। रूस ने सोमवार को अपनी नई पीढ़ी के विशाल स्‍पेस रॉकेट अंगारा ए-5 की मदद से जासूसी उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा था। बताया जा रहा कि इस सैन्‍य उपग्रह का वजन करीब 20 टन है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS