New Year has arrived. This time the first new moon of the year is falling on January 2. Amavasya which falls on Sunday 2nd January is also known as Paush Amavasya. This Amavasya is also called Darsha Amavasya. Religiously, bathing and donation on this new moon day is of great importance. It is believed that on this day, visiting a pilgrimage place and donating bath gives auspicious results. Along with this, Shradh and Tarpan of ancestors are also done on the day of Amavasya to get rid of Pitra Dosh. Let's know the auspicious time and worship method of Paush Amavasya.
नववर्ष का आगमन हो चुका है। इस बार साल की पहली अमावस्या 2 जनवरी को पड़ रही है। 2 जनवरी रविवार को पड़ने वाली अमावस्या को पौष अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस अमावस्या को दर्श अमावस्या भी कहते हैं। धार्मिक रूप से इस अमावस्या के दिन स्नान-दान का बड़ा ही महत्व है। मान्यता है कि इस दिन किसी तीर्थ स्थान पर जाकर स्नान-दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिये अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण भी किया जाता है। आइए जानते हैं पौष अमावस्या का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
#PaushAmavasyaPujaVidhi