बी टाउन के गलियारों में सबसे मशहूर अदाकाराओं में से एक थी श्री देवी उनके पीछे लोगों की दिवानगी अलग सी ही थी. तो चलिए बातों को इधर-उधर ना घूमाते हुए हम सीधे प्वाइंट पर आते हैं. पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम कई सारे एक्टरो से जुड़ा था. लेकिन प्रेम कहानी तो सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)के साथ ही मशहूर हुई थी. इनके प्यार की खबरें (Mithun Chakraborty SriDevi Love Affair) तो चारों तरफ फैल गई थी.