देश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों को देख धीरे धीरे सब बंद हो रहा है. वहीं, अब थिएटर्स पर भी इसकी गाज गिरने को तैयार है. ऐसे में फिल्मों का फ्लॉप हो जाना प्रोडक्शन हाउसेस के लिए एक बड़ा डर बना हुआ है. इसलिए बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउसेस ने ये तय किया है कि अब सभी अपकमिंग फ़िल्में OTT पर ही रिलीज़ होंगी.
#NNBollywood #NewsNationBollywood #YashRajFilms #TSeries #Prithviraj #Shamshera #JayeshbhaiJordaar #Netflix #AmazonPrime #OttPlatforms #OttFilms #2021OttFilms