सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई नाम के एप पर मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है.इस एप के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ नफर भरी और गंदी बातें लिखी जा रही हैं....इतना ही नहीं इस एप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करके उन्हे नीलाम करने की कोशिश की जा रही है.अब इस मामले से सियासत भी गर्मा गई है.कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में केंद्र सरकार को घेरा है.विपक्षी दलों ने बुल्ली बाई नाम के इस एप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड करके उनकी नीलामी के मामले में चिंता जताई है.और केंद्र सरकार से ठोस कारर्वाई की मांग की है.शिवसेना, कांग्रेस समेत सांसद औवसी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस मामले में त्वरित और ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए.
#BulliBai #BulliBaideal #sullideal
Bulli Bai, What is Bulli Bai, Bulli Bai deal, Bulli Bai app, sulli deal,
sulli deal app, muslim women, github, crime news, crime agaisnt muslim
women, बुल्ली बाय, बुल्ली बाय डील, सुल्ली एप, सुल्ली डील, oneindia
hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़