#Corona #Vaccination #Child #Haryana
Haryana में Monday से 15 से 18 साल के Children को Corona Vccine लगाने की शुरूआत हो गई है। इसके लिए 1 January से रजिस्ट्रेशन प्रकिया CoWIN App पर शुरू हुई थी। NHM ने करीब 11 लाख डोज वेयर हाउस में स्टोर की हुई है और जरूरत के हिसाब से जिलों में भेजी जा रही है। पंचकूला में 15 सेंटर बनाए गए है, जहां पर 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी।