SBI, which is recognized as the country's largest bank, has gifted its customers on the New Year. Customers will not have to pay any charges from next month for sending up to Rs 5 lakh instantly digitally. To SBI Group It has been said in its statement that the purpose of this decision is to encourage customers to adopt the digital method of the bank.
देश के सबसे बड़े बैंक के रूप में अपनी पहचान रखने वाले SBI ने नए साल पर अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है.डिजिटल तरीके से तत्काल 5 लाख रुपये तक भेजने के लिये ग्राहकों को अगले महीने से कोई शुल्क नहीं देना होगा.SBI समूह की ओर से अपने बयान में कहा गया है कि ग्राहकों को बैंक के डिजिटल तौर-तरीके को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करना है इस फैसले का उद्देश्य है.
#SBI #IMPS #SBIIMPStransactionlimit
SBI, IMPS, IMPS transactions, SBI IMPS transaction fee, SBI IMPS transaction limit, SBI IMPS transactions, IMPS transaction on SBI, एसबीआई, आईएमपीएस ट्रांजैक्शन, SBI कस्टमर अलर्ट, डिजिटल पेमेंट में बदलाव, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़