विश्व भर में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं और एक बार फिर Corona का विस्फोट विश्व के दूसरे देशों में भी देखने मिल रहा है। इसी कड़ी में बात America की करें। अमेरिका में बुधवार को भी 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अस्पताल रोगियों से भरे हैं। आईसीयू में भी जगह नहीं है इस बीच राष्ट्रपति जो बिडेन ने लोगों को एतिहात बरतने की अपील की है। उधर ब्रिटेन इटली और फ्रांस में भी रिकॉर्ड तोड़ मामले कोरोना के आ रहे हैं।