कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बीच गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार यानी 5 जनवरी की दोपहर में कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद थाने में छापा मारा। शिकायत थी की पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान जब मंत्री अनिल विज ने छापा मारा तो कई लंबित शिकायतें मिली तो कई केसों की जांच भी पूरी नहीं मिली। थाना स्टाफ की कार्रवाई से खफा हुए गृह मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही शाहबाद थाने के एसएचओ प्रेम सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, लगभग छह से ज्यादा केसों में इंक्वायरी लंबित होने पर उन्होंने एसआई रमेश कुमार को सस्पेंड किया।