#CMYogi #UPPCL #ShrikantSharma
विधानसभा चुनाव की आहट के बीच योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। जनवरी से किसानों की बिजली दरें आधी कर दी गई हैं। इससे किसानों का बिजली बिल 50 फीसदी कम हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से पावर कार्पोरेशन पर 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। जिससे लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा भी मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन को अनुदान देकर इसकी भरपाई करेगी। इस फैसले की जानकारी बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके दी।