कोरोना महामारी के बीच Election Commision पांच राज्यों में समय पर चुनाव कराने के लिए जोर शोर से जुटी है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था और कोरोना के हालात दोनों को साथ लेकर चलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और गृह सचिव के साथ गुरुवार को एक बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय निकल कर आए लेकिन सबसे प्रमुख बात यह रही कि कोरोना के कारण जिन राज्यों में भी चुनाव होंगे वहां बूथ पर सिर्फ 1250 मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।