Punjab में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi ने एक रैली में ऐसा बयान दिया कि उसे शर्मनाक कहा जा रहा है। गुरुवार को पंजाब के टाटा में हुई रैली में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि देश में झूठ फैलाया जा रहा है पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी। चन्नी ने आगे कहा कि क्या किसी ने पत्थर मार दिया… कोई खरोच आई.. कोई गोली लगी या किसी ने तेरे खिलाफ नारे लगाए… जो पूरे देश में फैलाया जा रहा प्रधानमंत्री की जान को खतरा हो गया।