#SpaCenter #Bhiwani #Police #Raid
Bhiwani के बीचों-बीच पुराना बस स्टैंड स्थित Crown Plaza में पुलिस ने Two Spa Center पर Raid मारी। स्पा सेंटरों से 20 युवक-युवतियों को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो स्पा सेंटरों के संचालक भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर लिया है। इन स्पा सेंटरों में दिल्ली, नोएडा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल की युवतियां काम कर रही थीं।