#MPNews #Damoh #IncomeTax
Madhya Pradesh के Damoh जिला मुख्यालय पर दो दिनों तक चली Liquor Trader's के यहां Income Tax raidका एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग करीब one Crore Rupaye के दो हजार और पांच-पांच सौ रूपये के नोटों को हेयर ड्रायर और प्रेस से सुखाने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल रेड के दौरान नोटों से भरे बैग पानी के कंटेनर में फेंक दिए गए थे। जिसे आयकर विभाग की टीम ने बाहर निकाला, तो नोट पूरी तरह से गीले हो चुके थे। जिसके बाद Income Tax की टीम ने घर में मौजूद हेयर ड्रायर और प्रेस से नोटो को सुखाकर गिनती करके बैंक में जमा किया। वहीं नोट सुखाने का Video Social Mediaमें तेजी से वायरल हो रहा हैं।