#CityCenterMall #AligarhCityCenterMall #UPPolice
शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित City Center Mall के Guard ने मॉल के ही Sweeper को गोली मार दी, जिसके बाद सफाईकर्मी को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के आक्रोशित परिजनों और बालमीकि समाज के लोगों ने मॉल में तोड़-फोड़ कर दी। बाद में पुलिस के समझाने पर वे माने।