15 से 18 साल के किशोरों को स्कूलों में तो वैक्सीन लग ही रही है। अब ग्रीनपार्क में भी तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है । इसके लिए अलग से 10 काउंटर बनाए गए हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले किशोरों के लिए ग्रीन पार्क में अलग अलग थीम पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। बच्चों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए टोकन व्यवस्था तथा एक्सपर्ट डॉटा एंट्री ऑपरेटर भी लगाए जाएंगे।