Delhi Corona Update: Delhi में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, बढ़ा मौत का आंकड़ा

NewsNation 2022-01-12

Views 176

Delhi Lockdown News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किये जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Lockdown) जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. सोमवार को DDMA की बैठक (DDMA Meeting) में दिल्ली में पाबंदियों को और कड़ा करने का फैसला लिया गया. दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट को बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि टेकअवे सुविधा जारी रहेगी. इसके साथ-साथ एक जोन में साप्ताहिक बाजार को केवल एक दिन ही खोलने की ही इजाजत दी गई
#Delhi #CoronaVirus #ArvindKejriwal #DelhiNightCurfew #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS