एक्ट्रेस हिना खान (hina khan) टीवी जगत के साथ-साथ बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम है. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस (fashion sense) के लिए भी जानी जाती है. हाल ही में हिना खान ने एक फोटोशूट करवाया है. जिसकी तस्वीरें इतनी कमाल की है कि सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है. दरअसल, ये फोटोशूट उन्होंने अलमीरा (wardrobe photoshoot) में बैठकर करवाया है. हिना ने ऐसे-ऐसे पोज दिए है कि फैंस के तो देखकर होश उड़ गए है. एक पल के लिए तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि कोई इस तरह से अलमारी में बैठकर फोटोशूट कैसे करवा सकता है
#Hinakhan #LatestPhotoshoot #HinaKhan #NewsNation