CM Yogi's Minister Dara Singh Chauhan Resigned: योगी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 24 घंटे में योगी सरकार के दूसरे मंत्री ने इस्तीफा दिया है। उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके दारा सिंह का सपा में स्वागत भी कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था...इस बीच 2014 में दिये गए के विवादित बयान के चलते सुल्तानपुर की अदालत ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।