Drone Attack At Abu Dhabi Airport। अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो बड़े धमाके। Abu Dhabi
#DroneAttack #AbuDhabi #DroneAttack #AbuDhabiInternationalAorport #UAE #UnitedArabEmirates
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को दो धमाके हुए। शक जताया जा रहा है कि यह हमला ड्रोन्स के जरिए किया गया। हालांकि, इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है।