जजावर(बूंदी). कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी न सिर्फ आमजन बल्कि पशु-पक्षियों के लिए घातक हो रही है। सीसोला पंचायत के सुंवासड़ा गांव में सर्दी के चलते 13 ग्रीन बी ईटर पक्षियों की मौत हो गई। वहीं दो गायों की मौत होने की भी बात सामने आई