Madhya Pradesh: चाइनीज मांझा बेचने वालों के घरों पर चला बुलडोजर। Chinese manjha Ujjain। Shivraj
#MadhyaPradesh #Chinesemanjha #Ujjain
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में चाइनीज मांझे के कारण एक छात्रा की जान (Girl Dies Chaina Manjha) चली गई थी. 20 साल की युवती स्कूटी से जा रही थी,तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया. जिस कारण उसका गला कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में इन माझों को बेचने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिस के बाद सीएम शिवराज ने पुलिस और प्रशासन को इस मालमे में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद उज्जैन पुलिस और नगर निगम हरकत में आ गया है. निगम की टीम ने सबसे पहले चाइना डोर बेचने वाले अब्दुल वहाब उर्फ चुलबुल का अवैध निर्माण तोड़ा है.