चकेरी में पुलिस और स्टैटिक टीम ने उरई के एक काराबारी की कार से 50 लाख रुपये की नकदी बरामद की। इनकम टैक्स की टीम देर रात तक जांच में जुटी रही। कारोबारी नकदी का ब्योरा नहीं दे सका जिसके बाद पूरी नकदी जब्त कर ली गई। कारोबारी का एक बड़े बसपा नेता से कनेक्शन सामने आ रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।। 50 लाख से ऊपर का अनुमान लगाया जा रहा है।