Indian navy INS Ranvir explosion Mumbai: INS रणवीर में धमाका, तीन जवान शहीद

NewsNation 2022-01-19

Views 52

मुंबई में युद्धपोत INS रणवीर (INS Ranvir) में ब्लास्ट हुआ है. मंगलवार देर शाम आईएनएस रणवीर में ब्लास्ट होने से भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. भारतीय नौसेना के अधिकारी ने ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. इसी दौरान आईएनएस रणवीर में ब्लास्ट हुआ है.#INSRanvir #INSRanvirexplosion #MumbaiIndiannavy

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS