Aparna Yadav Joined BJP: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की बहू और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम ही लिया। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से करीब तीन हफ्ते पहले यादव परिवार की छोटी बहू ने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। लखनऊ कैंट सीट में असेंबली टिकट दिए जाने की चर्चा के बीच अपर्णा ने कहा कि राष्ट्र धर्म उनके लिए सबसे पहले आता है।