Corona cases are increasing continuously in India. In many states of the country, many steps have been taken as a precaution to curb the corona. These include Night Curfew and Week End Curfew. There has also been a decline in corona cases in many states since then. Cases have also decreased in Delhi and Mumbai. According to a research report by State Bank of India ie SBI, then the end of the third wave of Kovid will start from this week.
भारत में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है.देश के कई राज्यों में कोरोना पर लगाम लगाने के लिहाज से एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए गए हैं.इनमें नाइट कर्फ्यू और वीक एंड कर्फ्यू भी शामिल है.ऐसे में ये कदम उठाने से कई राज्यों में कोरोना केस में गिरावट भी आई है.दिल्ली और मुंबई में भी केस घटे हैं.भारतीय स्टेट बैंक यानि की SBI की एक शोध रिपोर्ट की माने तो कोविड की तीसरी लहर का अंत इसी सप्ताह से शुरु होगा.
#Covid #sbi #corona