#CoronaVirus #VariantOmicron #CoronaCasesCross3Lakhs
देश में जानलेवा Corona Virus महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही Corona के सबसे तेजी से फैलने वाले Variant Omicron के मामले भी बढ़ रहे हैं.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हो गई.