टीवी शो 'पवित्र रिश्ता 2' के एक्टर शाहीर शेख पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर के पिता शाहनवाज शेख का निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित होने की वजह से काफी दिनों से अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे और आखिर में वो यह जंग हार गए हैं। पिता के निधन से शहीर शेख काफी टूट गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर के करीबी उनके पिता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
#Shaheersheikh #Fatherdemise