बिग बैश लीग (बीबीएल) में अंपायरों द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को गेंदबाजी एक्शन को लेकर जांच के लिए भेजा गया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिडनी थंडर के लिए पांच मैच खेलने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ीे को अब लाहौर में आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में जांच से गुजरना होगा।