Mulayam Singh Yadav Family Tree: अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के सपा (SP) छोड़कर बीजेपी (BJP) में जाने के साथ ही मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का परिवार एक बार फिर चर्चा के केन्द्र में आ गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) या प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा नहीं बल्कि वो कोई और महिला थी, जिसने इस प्रथम समाजवादी कुनबे से राजनीति में कदम रखा। शिवपाल यादव (Shvpal Yadav) , राम नरेश यादव (Ram Naresh Yadav) से लेकर धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) तक, जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट आइये मिलते हैं इटावा के सैफई गांव के इस सबसे चर्चित परिवार से...