#Ambala #Haryana #Gangwar #Miscreants #SocialMedia
Ambala में एक बार फिर से Gangwar की घटना सामने आई है। Thursday को Ambala में Gangwar हुआ जिसमें दूसरी Gang के सदस्य पर कार सवार Miscreants ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिले में गैंगवार की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। कुछ महीने पहले ही छावनी में ग्वाल मंडी के युवक की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी बाइक पर सवार होकर आए थे।