#Panipat #Crime #NewBornBaby
Panipat में New Born Baby को Polythene में डालकर एक Unmarried Mother ने घर की छत से कूड़े में फेंक दिया। 21 साल की इस अविवाहित लड़की को Social worker Savita Arya ने ढूंढ निकाला है। शहर के Shiv Nagar में 3 दिन पहले कूड़े के ढेर में 2 घंटे की लावारिस बच्ची मिली थी। अविवाहिता मां ने जन्म के बाद ही मासूम बच्ची को कूड़े में फेंक दिया। जांच में लड़की ने बताया कि प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के कारण वह प्रेग्नेंट हो गई।