आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor)की जोड़ी पर्द पर तो हिट है ही लेकिन इनकी दोस्ती पर्दे के पीछे और भी जबरजस्त है. दोनों एक साथ जल्द फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगे जिसका इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. दोनों की दोस्ती तो जग जाहिर है. लोगों को हालही में इसका एक उदाहरण भी देखने को मिला.
#AamirKhan #KareenaKapoor #LaalSinghChaddha #Bollywood