Nick Jonas का Baby को Kiss करते Viral, Priyanka Chopra की Daughter है कि नहीं | Boldsky

Boldsky 2022-01-24

Views 3

The birth of daughter of Priyanka Chopra and Nick Jonas has made fans super excited by giving them the biggest gift of the year. Fans are eager to get a glimpse of the couple's daughter. Meanwhile, a photo of Nick Jonas with a little baby is becoming very viral on social media. Many users are sharing Nick's photo with baby. Nick is holding the little baby in the photo and is seen kissing lovingly on the baby's forehead. baby On the viral photo of Nick Jonas with little baby, fans are congratulating the couple on the birth of the baby. Many people feel that the baby seen in Nick's lap in the photo belongs to Priyanka and Nick. But let us tell you that this is not Priyanka and Nick's daughter, but this throwback photo of Nick with the child, which is being shared a lot on social media at this time.

एक बेटी, एक्ट्रेस और लविंग वाइफ बनने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब मां बन गई हैं. प्रियंका और निक के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. प्रियंका और निक सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने हैं. इसी के साथ फिल्मी दुनिया का सबसे फेमस कपल पेरेंट क्लब में शामिल हो गया है. प्रियंका और निक अपनी बेटी के साथ अपनी नई जिंदगी को खूबसूरती से यादगार बना रहे हैं . प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी के जन्म ने फैंस को इस साल का सबसे बड़ा तोहफा देने के साथ उन्हें सुपर एक्साइटेड भी कर दिया है. फैंस कपल की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं. इसी बीच एक लिटिल बेबी संग निक जोनस की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कई यूजर्स बेबी संग निक की फोटो को शेयर कर रहे हैं. निक फोटो में लिटिल बेबी को गोद में लिए हुए हैं और बेबी के माथे पर प्यार से किस करते हुए नजर आ रहे हैं.निक जोनस की नन्हे बेबी संग वायरल फोटो पर फैंस कपल को बेबी के जन्म की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. कई लोगों को लग रहा है कि फोटो में निक की गोद में दिख रहा बेबी प्रियंका और निक का ही है. लेकिन आपको बता दें कि यह प्रियंका और निक की बेटी नहीं है, बल्कि बच्चे संग निक की ये थ्रोबैक फोटो है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.

#PriyankaChopraBabyGirlFirstGlimpse

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS