#GallantryAwards #OlympicWinnerNeerajChopra #RepublicDay
भारत सरकार द्वारा 384लोगों को वीरता पुरस्कारों का एलान किया गया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एसका एलान किया गया। बता दे कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 12शौर्य चक्र, 29परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4उत्तम युद्ध सेवा मेडल,13युद्ध सेवा मेडल और 122विशिष्ट सेवा मेडल से वीरों को सम्मानित किया जाएगा