UP Chunav में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री RPN Singh बीजेपी में शामिल | RPN Singh Join BJP

Jansatta 2022-01-25

Views 1

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में अभी पहले फेज की वोटिंग भी नहीं हुई है कि यूपी कांग्रेस पार्टी (UP Congress) को बड़ा झटका लगा है....जी हां ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के बाद अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कोर टीम का हिस्सा रहे.... पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे रतनजीत नारायण प्रताप.... उर्फ आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.... उन्होंने अब बीजेपी ज्वाइन कर लिया है... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में कौन है आर पी एन सिंह.... और इस पूरे मामले पर क्या है कांग्रेस पार्टी का स्टैंड.

Share This Video


Download

  
Report form