#OmprakashGandhi #PadmaShri #RepublicDay2022 #Haryana #Yamunanagar
Social Activist Omprakash Gandhi को Republic Day के मौके पर Padma Shri Award से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये Award Women Education में बेहतर योगदान के लिए दिया गया है। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले Omprakash Gandhi को CM Manhohar Lal ने शुभकामनाएं दी है। ओमप्रकाश गांधी ने साल 1984 में Yamunanagar के खदरी गांव में महिलाओं के बीच प्रशिक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक कन्या विद्या प्रचार सभा का गठन किया। इसके बाद साल 1985 में उन्होंने देवधर गांव में 12 एकड़ भूमि पर लोगों से चंदा इकट्ठा करके कन्या गुरुकुल की स्थापना की।