Mouni Roy की Husband Suraj Nambiar से कैसे हुई First Meeting, Love Story Viral | Boldsky

Boldsky 2022-01-27

Views 254

Actress Mouni Roy ties the knot today. She will take seven rounds today with her boyfriend Suraj Nambiar. The pictures of the pre-wedding function are going viral on social media. Both are having a destination wedding in Goa. Only family members and some special friends are going to attend Mouni and Sooraj's wedding. The wedding function has started and the pictures of Mouni's Haldi-Mehndi ceremony are going viral on social media. In which both are seen having a lot of fun. Mouni and Sooraj never made their relationship official. He did not even confirm that both are going to get married. While Mouni is a well-known face of the industry, Suraj is an investment banker away from all these. Let us tell you about Mouni Roy's future husband.

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज शादी के बंधन में बंध गई है. मौनी और सूरज ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. उन्होंने ये भी कंफर्म नहीं किया था कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं. आइए आपको मौनी रॉय के होने वाले पति के बारे में बताते हैं. सूरज का जन्म 6 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन परिवार में हुआ था. अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की. बाद में, 2008 में, उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग की. सूरज एक बिजनेसमैन होने के साथ दुबई बेस्ड इंवेस्टमेंट बैंकर भी हैं. उनके एक भाई भी हैं. जिनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सूरज को-फाउंडर भी हैं. ये कंपनी पुणे में हैं. मौनी और सूरज की पहली मुलाकात दुबई में 2019 के न्यू ईयर पर हुई थी. जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था.

#MouniRoySurajNambiarLoveStory

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS