Mouni Roy Suraj Nambiar की Malyali Tradition में हुई Wedding Viral | Boldsky

Boldsky 2022-01-27

Views 231

There is some craze in the wedding of celebs which speaks to everyone's head. This is the reason why fans go crazy even to catch a glimpse of their favorite stars' weddings. After the marriage of Vicky-Katrina, now there is a discussion about the marriage of Mouni Roy and Sooraj Nambiar. Mouni Roy is married to her long time partner Sooraj Nambiar in Goa. Their marriage functions had started from 26 January and on 27 January, Mouni Roy has now become Mrs. Singer Manmeet Singh (Meet Bros) first shared his picture with Mouni Roy . Mouni is looking beautiful with temple jewelery and traditional silk saree.

सेलेब्स की वेडिंग का कुछ तो क्रेज होता है जो सभी के सिर चढ़कर बोलता है। यही कारण है कि फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स की शादी की एक झलक देखने के लिए भी दीवाने रहते हैं। विक्की-कैटरीना की शादी के बाद अब मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की चर्चा हो रही है। मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर सूरज नांबियार से गोवा में शादी की है। 26 जनवरी से ही इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे और 27 जनवरी को मलयाली रीति रिवाज से अब मौनी रॉय मिसेज सूरज नांबियार बन चुकी हैं। सिंगर मनमीत सिंह (मीत ब्रोज़) ने सबसे पहले मौनी रॉय के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। टेम्पल ज्वेलरी और ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी के साथ मौनी काफी खूबसूरत लग रही हैं। मौनी के लुक में सादगी भी है और मलयाली ट्रेडिशन की झलक भी साफ देखने को मिल रही है। मौनी ने अपने बालों को पूरी तरह गजरे में कवर कर रखा है।

#MouniRoySurajNambiarMalyaliTradition

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS