अमरोहा, 27 जनवरी: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होने है। मतदान से पहले यूपी की सियासत गरमा गई और नेताओं द्वारा विवादित बयान दिए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है। जी हां..कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पथिक सेना के अध्यक्ष व प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में मुखिया गुर्जर न केवल वर्तमान विधायक को धमकाते नजर आ रहे हैं, बल्कि पुलिस-प्रशासन को भी खुलेआम धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।