भोपाल. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) एक वेब सीरीज के लिए भोपाल आई हुई थीं। यहां पर एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भगवान मेरी ब्रा (bra size controversy) का साइज ले रहे हैं। श्वेता ने जिस समय ये कहा, तब तो ये बात हंसी-मजाक में निकल गई, लेकिन बाद में बवाल हो गया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) ने जांच के आदेश दे दिए। आइए जानते हैं कि बयान के बाद क्या हुआ...वहीं, सूत्रधार की दूसरी स्टोरी में देखिए कि टेंडर्स में गड़बड़ी करना और चहेती कंपनियों को फायदा पंहुचाना सरकारी अधिकारियों का पुराना शगल रहा है। प्रदेश में जल संसाधन विभाग के चर्चित ई-टेंडर घोटाले (E Tender scam), जनसंपर्क विभाग में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के टेंडर में हेरफेर के बाद अब अब संस्कृति विभाग (culture department) में एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए शर्तों और प्रक्रिया में मनमाफिक बदलाव करने का मामला सामने आया है।