All the political parties have entered the electoral fray with a strong force regarding the elections being held in five states including UP. The electoral atmosphere is hot in the whole way. Various promises and claims are being made to woo the voters. On behalf of the Election Commission Due to the ban on rallies till further orders, each other is being fiercely targeted in virtual mode.Meanwhile, if the ADR report is to be believed, BJP had declared its assets of Rs 4847 crore in the year 2019-20. This is the highest compared to other political parties in the country. Talking about the second number party in this case, it is BSP. BSP has declared its assets as Rs 698.33 crore. On the other hand, Congress has been at number three, which has given information about its assets being Rs 588.16 crores.
यूपी समेत पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सभी पॉलिटिकल पार्टीज मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं.पूरे तरीके से चुनावी माहौल गर्म है.वोटर्स को रिझाने के लिए कई तरह के वादे और दावे किए जा रहे हैं.चुनाव आयोग की तरफ से अगले आदेश तक रैलियों पर रोक के चलते वर्चुअल मोड में एक दूसरे पर जमकर निशाने साधे जा रहे हैं.इसी बीच एडीआर की रिपोर्ट को माने तो बीजेपी ने साल 2019-20 में अपनी संपत्ति 4847 करोड़ रुपये घोषित की थी.देश की दूसरी पॉलिटिकल पार्टीज की तुलना में ये सबसे ज्यादा हैं.इस मामले में दूसरे नंबर की पार्टी की बात करें तो वो बीएसपी है.बसपा ने अपनी संपत्ति 698.33 करोड़ रुपये बताई है.वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है जिसने अपनी संपत्ति 588.16 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है.
#Adr #bjpassets #congrssassets
Adr, political parties, bjp assets, bsp assets, congress assets, association for democratic reforms, एडीआर, राजनीतिक दल, राजनीतिक दलों की संपत्ति, बीजेपी के पास कितनी संपत्ति, कांग्रेस के पास कितनी संपत्ति, सपा के पास कितनी संपत्ति, बसपा के पास कितनी संपत्ति, क्षेत्रीय दलों के पास कितनी संपत्ति, वित्त वर्ष 2019-20 में बीजेपी ने अपनी संपत्ति 4847 करोड़ रुपये घोषित की, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़