After two breathtaking wedding ceremonies - one Malayali and the other Bengali, in Goa, Mouni Roy and Suraj Nambiar hosted a glitzy post wedding party for their friends and family members. Pictures and videos from the gala night have made their way to the internet and they are a treat to watch. The evening was lit up by dance performances on hit Bollywood numbers. We stumbled upon a cake-cutting ceremony where Mouni and Suraj are seen stealing a kiss while Arjun Bijlani is making funny faces in the forefront. Mouni looked gorgeous in a golden lehenga while Suraj looked dapper in black. Check out the video. Mouni Roy's wedding was a close-knit affair attended by family members and close friends. Mandira Bedi, Aashka Goradia, Manmeet Singh with his wife, Arjun Bijlani, Omkar Kapoor, Rahul from DID fame were on the guest list. Her bestie Mandira shared several moments from the wedding festivities.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे ले लिए हैं. इस न्यूलीवेड कपल की लैविश वेडिंग के बाद अब उनके संगीत सेरेमनी के वीडियोज सामने आए हैं. कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए लाजवाब संगीत सेरेमनी को होस्ट किया. गोल्डन लहंगे में मौनी का लुक भी बेहतरीन था. संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें संगीत समारोह के खूबसूरत पलों की झलक देखी जा सकती है. मौनी-सूरज के डांस ने स्टेज पर लगा दी आग सेरेमनी के वीडियोज में मौनी अपने दोस्त राहुल और पति सूरज के साथ जमकर डांस करती नजर आईं. उन्होंने घर मोरे परदेसिया, देसी गर्ल जैसे गानों में शानदार परफॉर्मेंस देकर महफिल ही लूट ली. मौनी और सूरज ने अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी. उन्हें देख अंदाजा लगा सकते हैं, कपल ने अपने संगीत के लिए काफी अच्छी प्रैक्टिस कर रखी थी. एक वीडियो में कपल केक कट करते दिखे, जिसके बाद उन्होंने लिपलॉक किया. उनकी ये किसिंग देख, शादी में शामिल हुए मौनी के दोस्त और एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मजेदार रिएक्शन दिया.
#MouniRoSurajNambiarSangeetFullVideo