भारत में कोरोना (India Coronavirus) की रफ्तार अब थमने लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry COVID-19 Update) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में (Corona Case) देश में 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 871 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. वही, 3,35,939 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4,09,01,440 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक कुल 4,93,198 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
#Coronavirus #CoronavirusCaseUpdate #OmicronVariant