बिहार बंद: रेलवे परीक्षा के विरोध की चिंगारी ने पकड़ी आग! उग्र छात्रों ने की आगजनी, कई हाइवे जाम

Navjivan 2022-01-29

Views 9

BJP-JDU शासित राज्य बिहार में रेलवे परीक्षा के विरोध में उठी चिंगारी ने अब आग पकड़ ली है। ये आग ऐसी है जिसकी चपेट में अब पूरा बिहार आ गया है। दरअसल बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जाम के रिजल्ट को लेकर शुक्रवार यानी आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। छात्रों के इस विरोध को राजनीतिक पार्टियों का भी साथ मिल गया है। बिहार बंद का समर्थन आरजेडी के साथ कांग्रेस और माले ने भी किया है। इसी क्रम में पटना समेत कई जगहों पर सुबह से ही छात्र सड़क पर उतर आए हैं। पटना में एनएच पर छात्रों ने जाम लगा दिया है। छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
#BiharBand #RRBandNTPC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS