All the political parties have entered the electoral fray with a strong force regarding the elections being held in UP. The electoral atmosphere in the entire state is hot. Meanwhile, the farmers' organization United Kisan Morcha has announced that it will start the mission Uttar Pradesh against BJP in the UP elections from February 3. Farmers had already warned that if their demands were not fulfilled in time, they would Will start campaign not vote against BJP even before elections.Farmer leader and Bharatiya Kisan Sangh spokesperson Rakesh Tikait said that United Kisan Morcha has demanded the arrest of Union Minister Ajay Mishra Teni under Mission Uttar Pradesh and ouster him from the cabinet. Not doing any kind of politics. But we are raising the voice of farmers' rights before the UP elections.
यूपी में हो रहे चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं.सूबे में पूरे तरीके से चुनावी माहौल गर्म है. इसी बीच किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वो यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ 3 फऱवरी से मिशन उत्तर प्रदेश शुरू की शुरुआत करेगा.इसे लेकर किसानों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगे समय रहते पूरी नहीं हुई तो वे चुनाव से पहले ही बीजेपी के खिलाफ वोट नहीं अभियान शुरु करेंगे.किसान नेता और भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने मिशन उत्तर प्रदेश के तहत केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार करने और उनको मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है.टिकैत ने कहा हम किसानों के मुद्दे पर किसी तरह की कोई सियासत नहीं कर रहे हैं.लेकिन हम यूपी चुनाव से पहले किसानों के हक की आवाज का उठा रहे हैं.
#upelection2022 #Rakesh tikait #SamyuktKisanMorcha
up election 2022, Samyukt Kisan Morcha, Mission Uttar Pradesh, kisan andolan, BJP, rakesh tikait, यूपी चुनाव 2022, संयुक्त किसान मोर्चा, किसानों का आंदोलन, मिशन उत्तर प्रदेश, राकेश टिकैत, बीजेपी, यूपी चुनाव से पहले किसानों का आंदोलन, यूपी में बीजेपी को वोट नहीं अभियान, 3 फरवरी से शुरू होगा मिशन उत्तर प्रदेश, टिकैत बोले- मंत्री अजय मिश्रा की हो गिरफ्तारी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़