घटिया निर्माण पर MLA भड़के: अफसरों से बोले- सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटकाऊंगा

The Sootr 2022-01-29

Views 1

भिंड. बसपा विधायक (BSP MLA) संजीव सिंह कुशवाह (Sanjeev Singh Kushwaha) का धमकाने वाला वीडियो सामने आया है। शहर में आरओ वॉटर लाइन (RO Water Line) का कार्य हाल ही में संपंन हुआ है। वॉटर लाइन को बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया था। इसके बाद उन सड़कों की मरम्मत भी कर दी गई थी। विधायक सड़कों के मरम्मत कार्य का निरक्षण करने पहुंचे थे। भिंड विधायक ने घटिया निर्माण देख कर ठेकेदारों की क्लास ले ली। विधायक ने मौक़े पर मौजूद नगर पालिका इंजिनियरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दे डाली कि अगर काम समय पर और ठीक से नहीं हुआ, तो वे शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर लटका देंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS