बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही एक साथ फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में नज़र आने वाले हैं. जिसके प्रमोशन में वो लगातार नज़र आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसे लोगों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. दर्शक अब फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बीच हाल ही में फिल्म स्टार अनन्या (Ananya Pandey) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें पता चला है कि स्टार किड किस तरह की फिल्में देखती हैं. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
#Gehraiyaan #GehraiyaanReleaseDate #GehraiyaanStarCast #DeepikaPadukone #ShakunBatra #AnanyaPandey #NasseruddinShah #AnanyaWatchingBhojpuriFilms