#Delhi #Rohtak #RapidRail #Corridor
Delhi और Haryana के लोगों को बहुत जल्द हाईस्पीड Rail Corridor की सौगात मिलने वाली है। इससे Delhi से Rohtak तक आवागमन करने वाले यात्रियों को बहुत लाभ होगा। दिल्ली से वाया Bahdurgarh व Sampla से Rohtak के बीच यह रैपिड रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर बनने के बाद यहां पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलेगी।